Agra News: आगरा के किला से छत्रपति शिवाजी महाराज का बहुत गहरा नाता है. इसलिए शिवाजी महाराज की जयंती पर आगरा किला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रेल कोयला राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे सहित महाराष्ट्र सरकार के अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे . शिवाजी महाराज जयंती कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है.आगरा किला में शिवाजी महाराज को कैद कर रखा गया था और शिवाजी महाराज के आगरा किला से आजाद होने के बाद महाराष्ट्र पहुंचने के बाद स्वराज की स्थापना कर मुगल शासन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था.



19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जन्म जयंती है. इसके उपलक्ष्य में आगरा किला के दीवाने आम में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन कर रही संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कल एक बड़े स्तर पर छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसका आयोजन आगरा किला के अंदर दीवाने आम में किया जाएगा. पिछले वर्ष भी आगरा किला के अंदर दीवाने आम में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में जुड़े थे.

छत्रपति शिवाजी के जीवन को प्रदर्शित करेगा लेजर शो
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे अजिंक देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद नारायण पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया के छत्रपति शिवाजी महाराज का आगरा किला से बड़ा गहरा नाता रहा है. इस किला में छत्रपति शिवाजी महाराज को नजर कैद किया गया था और इसी किला से आजाद होकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र लौटने के बाद स्वराज की स्थापना की और मुगल शासन के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान किया था.छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी निमंत्रण भेजा गया है. यह कार्यक्रम आगरा किला के अंदर दीवाने आम में आयोजित किया जाएगा और विशेषता यह होगी कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को लेकर शो से प्रदर्शित करेगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा के लिए खुले हैं I.N.D.I.A गठबंधन के दरवाजे, कांग्रेस बोली- अब मायावती को करना है तय