Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है और चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. तीन चरण का मतदान बाकी है जिसके बाद 4 जून को जनता के फैसले का परिणाम आएगा. जिसके बाद तय होगा कि आखिर जनता का आशीर्वाद किसे मिला. आगरा में तीसरे चरण में यानी की 7 मई को मतदान हो गया है और अब जनता का फैसला ईवीएम में सुरक्षित कैद है. वहीं तीन लेयर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है.



मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सरकार और सांसद के चयन के लिए वोट है जो अब ईवीएम में सुरक्षित हैं और ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखा गया है. आगरा के नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और लगातार निगरानी की जा रही है.आगरा के नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम की थ्री लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट किया गया है.

तीन लेयर में की गई है सुरक्षा बलों की तैनाती
भीषण गर्मी से ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को परेशानी ना हो इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. जिससे सुरक्षाकर्मी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात रहे. ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर बनाए गए है. जिसमें सीआईएसएफ का पहला सुरक्षा घेरा,सशस्त्र बल और पीएसी का दूसरा सुरक्षा घेरा और तीसरे घेरे में स्टेट पुलिस तैनात है. ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी 8 -8 घंटे की तीन शिफ्ट में तैनात रहते है. ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था स्ट्रांग रूम में कितनी मजबूत है इसके बारे में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने जानकारी दी .

क्या बोले डीसीपी सिटी सूरज राय
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को तीन सूत्रीय सुरक्षा लेयर में रखा गया है. जिसमें 8 घंटे की तीन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वॉच टावर, फेंसिंग और सर्विलांस ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. इसके साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है और खान-पान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. स्ट्रांग रूम पर प्रत्याशियों के एक-एक एजेंट की भी तैनाती की गई है.जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या की स्थिति ना हो.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: यूपी का ऐसा परिवार जहां 75 लोग रहते हैं एक साथ, 50 से अधिक हैं इस घर में वोटर