Agra News: प्रयागराज महाकुंभ स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रहे है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने जा रहे है जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद आगरा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने निर्देश दिए गए. आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ से लोगों की मौत की दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए आगरा के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए है. आगरा के सिटी मजिस्ट्रेट देव सिंह चौहान ने कैंट रेलवे स्टेशन सहित सभी रेल स्टेशनों पर उपलब्ध विभिन्न व्यवस्था और रेल यात्रियों की सुरक्षा, अग्निशमन, भीड़ प्रबंधन की तैयारियों निरीक्षण किया.
आगरा के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की संख्या और सुविधा को लेकर निरीक्षण किया. रविवार को आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ से लोगों की मौत की घटना देखते हुए आगरा के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए. एहतियात के तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने आगरा कैंट स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों का मौके पर जाकर जायजा लिया. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जायजा किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्थारेल यात्रियों की सुरक्षा, रेल यात्रियों की अगर भीड़ ही जाए तो उस समय किस तरह की व्यवस्था की जाए इसकी तैयारियों का निरीक्षण किया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना घटित न हो. आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट आगरा कैंट तथा अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के ठहराव,अग्निशमन तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को परखा गया. मौके पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली. सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा रेल प्रशासन से बात कर भीड़ के दृष्टिगत सावधानी बरतने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस टकराई ट्रैवलर, चार की मौत