Aligarh News Today: अलीगढ़ की 150 साल पुराने ऐतिहासिक नुमाइश में जनता के मनोरंजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. इस दौरान नाइट शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर दराज के मशहूर कलाकार भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं.
इन्हीं में से मशहूर है कोहिनूर मंच. यहां के कोहिनूर मंच से बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों ने परफॉर्म कर अलीगढ़ की जनता का दिल जीत लिया है. कोहिनूर मंच पर होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन के जरिये कड़े इंतजाम किए जाते हैं.
याराना में बांटे गए पास बने मुसीबत?हालांकि अक्सर यहां पर नुमाइश बाबू की वजह से रंग में भंग पड़ जाता है. नुमाइश बाबू के जरिये याराना में बांटे गए पासों की वजह से प्रदर्शनी में कोहिनूर मंच को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह से कोहिनूर मंच की वजह से अव्यवस्था फैल रही है. इसका सीधा उदाहरण रफ्तार का नाइट शो है.
आलम यह है कि इंदीप बख्शी का शो पूरा होने से पहले कलाकार को स्टेज छोड़कर चले गए. लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद अलीगढ़ की जनता कार्यक्रम का लुत्फ नहीं उठा पाई. कोहिनूर मंच में कार्यक्रम देखने आए बीजेपी नेता अनिल कुमार अव्यवस्था से काफी नाराज नजर आए.
'दर्जन भर से ज्यादा लोगों का हंगामा'बीजेपी नेता अनिल कुमार ने बताया कि इंदीप बख्शी के कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को कोहिनूर मंच का पास वितरित किया गया था, उन लोगों ने इंदीप बख्शी के नाइट शो में जमकर हंगामा काटा था. आज फिर रफ्तार के नाइट शो में भी ऐसे ही एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोग कुर्सी फेंकने पर उतारू हो गए.
मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू में किया. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हुड़दंगियों को मौके से खदेड़ दिया. इस दौरान एक युवक चोटिल हो गया. बताया जा रहा है कि नुमाइश बाबू के जरिये याराना में ऐसे लोगों को पास दिए जा रहे हैं. जिनकी वजह से नुमाइश में अव्यवस्था फैल रही है.
एडीएम ने दिया जांच का आश्वासनलोगों ने बताया कि अगर आने वाले समय में इन पर रोक नहीं लगाई गई तो ऐतिहासिक नुमाइश में ऐसे लोग लगातार व्यवधान पैदा करेंगे. फिलहाल कार्यक्रम में मौजूद युवक ने नुमाइश बाबू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इंदीप बख्सी नाइट और अन्य मामलों पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: 'डबल इंजन की सरकार डबल ब्लंडर वाली', महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अखिलेश यादव ने किया हमला