Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के दयालबाग क्षेत्र के नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह तेज आवाज के साथ ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो लोग झुलस गए हैं और घरों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई है. दुर्घटना के संबंध में संजय प्लेस दमकल विभाग के प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाइप लाइन में लगी आग पर काबू पाया.
कैसे लगी आगदमकल विभाग के प्रभारी ने बताया कि, दुर्घटना में पीएनजी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण घरों में गैस की आपूर्ति बाधित हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगला बूढ़ी में सोमवार को एक टेलीफोन कंपनी की केबल डाली जा रही थी, उसी दौरान पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई.
एक की हालत गंभीरदमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह साढ़े आठ बजे (8:30) मिली. राहुल गौतम ने बताया कि पाइप लाइन में आग लगने की घटना में सुमित (20) और रीतेश (12) झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सुमित की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. इसके पहले भी आगरा में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने की घटना हो चुकी है.