Agra News: आगरा में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात्रि मुठभेड़ हुई. बदमाश डकैती के मामलों में फरार चल था जिसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात्रि डकैती में फरार इनामी बदमाश परमजीत उर्फ काके के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि डकैती में वांछित इनामी बदमाश परमजीत उर्फ काके क्षेत्र से होकर निकल रहा है जिस पर पुलिस ने इनामी बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी.


बदमाश परमजीत उर्फ काके ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने फायर किया जिसमें परमजीत उर्फ काके के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश परमजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश परमजीत उर्फ काके पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था और लंबे समय से यह फरार चल रहा था . पुलिस को काफी समय से बदमाश परमजीत उर्फ काके की तलाशी और जब इसके ट्रांसपोर्ट नगर में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई ह .


बदमाश के कब्जे से हथियार बरामद
आगरा का थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में डकैती के मामलों में फरार बदमाश परमजीत उर्फ काके से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. बदमाश परमजीत उर्फ काके के ऊपर आगरा में सात मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें से डकैती के मुकदमे ज्यादा है.


डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि यह डकैती के मामले में फरार चल रहा था और इसके ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित था , जब पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी , जवाबी कार्यवाही में इसके पैर में गोली लगी है,इनामी बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा कुछ जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है , गिरफ्त में आए बदमाश परमजीत उर्फ काके को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Congress Candidate List: यूपी में कांग्रेस की लिस्ट का खत्म होगा इंतजार! इन सीटों पर हो सकता है ऐलान