Agra Crime News: आगरा में बम की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नंबर पर सूचना मिली कि एक चाय के खोखे के नीचे बम है जिसके बाद चारों ओर हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस फोर्स मौके की तरफ दौड़ पड़ा और मौके पर पहुंचकर स्थल को खाली कराया गया. बम की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया, पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले लोगों को वहां से हटाना शुरू किया और जगह को खाली कराया, उसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और संदिग्ध वस्तु की जांच शुरू कर दी. 


पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि थाना जगदीशपुर क्षेत्र के वायु विहार स्थित एक चाय के खोखे के नीचे बम रखा है जिसमें तार निकल रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स , बीडीएस टीम में जांच शुरू कर दी. बीडीएस टीम की प्रारंभिक जांच में संदिग्ध वस्तु जो मार्बल के पत्थर नुमा जैसा दिख रहा है और उसमें से तार निकल रहा है उसकी जांच की गई प्रारंभिक जांच में एक्स्पोज़र जैसा प्रतीत नहीं हुआ. पुलिस और बीडीएस टीम उस संदिग्ध मार्बल के पत्थर नुमा वस्तु को अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गईं और उसे नष्ट कर दिया. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी वीडियो की जांच तो बम को प्लांट करने वाला व्यक्ति नजर आया जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी का नाम गया प्रसाद है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है.


यूट्यूब वीडियो देखकर बनाया बम
इस मामले पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कंट्रोल रूम पर संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल पुलिस बल और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच गई, सबसे पहले संदिग्ध वस्तु की जगह से लोगों को हटाया गया और जगह को खाली कराया गया, प्राथमिक जांच में एक्सपोजर जैसा प्रतीत नहीं हुआ है , बीडीएस टीम संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया है , इस मामले की जांच की गई तो एक तरफा प्यार का मामला सामने आया , हिरासत लिए आरोपी ने बताया कि चाय का खोखा चलाने वाले परिवार की किसी लड़की से एक तरफा प्यार करता था, यूट्यूब वीडियो देखकर दिवाली के पटाखों से बम बनाया था जिसे नष्ट कर दिया गया है, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Badaun Double Murder: बदायूं मर्डर की वजह क्या? अब कैसे हैं हालात, SSP ने खोले कई राज?