Badaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मामूली विवाद में दो सगे भाइयों की बाल काटने वाले उस्तरे ने हत्या कर दी. इस हत्याकांड में तीसरा भाई भी घायल हो गया. डबल मर्डर के बाद मुख्य आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है, जबकि जावेद की तलाश जारी है. इस कांड के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वहीं बुधवार की सुबह बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रतिक्रिया दी है. 


SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा, "कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था. कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे. उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी."



Badaun Murder: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या पर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य की प्रतिक्रया, जानें- क्या कहा?


आरोपी ने भीड़ से निकलकर भागने की कोशिश की-SSP
उन्होंने कहा कि वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई.


डबल मर्डर मामले में पुलिस अधिकारियों ने बदायूं में मृतक बच्चों के घर का निरीक्षण किया. मर्डर केस में पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार की सुबह शहर में फ्लैग मार्च निकाला. वहीं बदायूं DM मनोज कुमार ने बताया, 'हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो बच्चों की हत्या कर दी. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.'