Agra Crime: यूपी के आगरा में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े एक  केमिकल व्यापारी के घर में घुसे और पति-पत्नी के ऊपर बड़ी बेरहमी से हमला किया जिसमें कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कारोबारी दंपति पर हमला से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 


घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी में दिन दहाड़े लूट और हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. बदमाशो ने दिन दहाड़े केमिकल कारोबारी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी. बताया गया कि बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लूट की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से पति-पत्नी पर हमला कर दिया.


विजय नगर पुलिस चौकी से करीब 50 मीटर की दूरी पर बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया है. इधर घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ एसओजी टीम और फोर्नसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.


बदमाशों की गिरफ्तारी के गठित की टीम
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कारोबारी के घर में घुसकर पति-पत्नी पर बदमाशों ने हमला किया जिसमें पति-पत्नी दोनों घायल हुए और अस्पताल में कारोबारी को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया जबकि घायल पत्नी का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने में नौकर का नाम आ रहा है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है, नौकर पिछले करीब 4 साल से इनकी दुकान पर काम कर रहा था, बेटे की तहरीर पर थाना हरीपर्वत में मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं', महोबा में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा