Agra News: आगरा (Agra) को भी ब्रिटेन के नवगठित मंत्रिमंडल में अब जगह मिल गई है. आगरा में जन्मे आलोक शर्मा (Alok Sharma) को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. बता दें कि सात सितंबर को आलोक शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल करने का ऐलान किया गया था. उनका जन्मदिन भी सात सितंबर को आता है. फिलहाल आलोक शर्मा लिज ट्रस मंत्रिमंडल में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीपीओ 26 के अध्यक्ष बने रहेंगे. 


आगरा के कोठी मीना बाजार के रहने वाले हैं आलोक
आलोक शर्मा का जन्म आगरा के कोठी मीना बाजार में सात सितंबर 1969 को हुआ था. उनके पिता डा. प्रेमदत्त शर्मा वैटनरी के सर्जन थे. रेलवे में प्रबंधक चचेरे भाई विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि आलोक शर्मा पांच साल तक आगरा में ही रहे. बचपन में चचेरे भाई-बहनों के साथ नार्मल कंपाउंड स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाते थे. 1972 में पिता डॉ. प्रेमदत्त शर्मा बैलहैम चले गए, बाद में वे ब्रिटेन यानी यूके में ही रह गए. वह आज भी पिता प्रेमदत्त शर्मा और मां शीला शर्मा की खुद नियमित देखभाल करते हैं और समय बिताना नहीं भूलते. यह शिक्षा उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी दी है.


2015 के बाद नहीं आए आगरा
भाभी ऋतिका शर्मा बताती हैं कि उन्हें बेसन के लड्डू सबसे ज्यादा पसंद है. भारत से कोई भी वहां जाए या वह यहां आएं, तो उनके लिए घर के बने बेसन के लड्डू ले जाना नहीं भूलता. हालांकि लंबे समय से यूके कैबिनेट का हिस्सा होने के कारण उनका प्रोटोकाल सख्त है इसलिए 2015 के बाद वह आगरा नहीं आ पाए. वर्ष 2020 में दिल्ली आने पर उनसे वहीं मुलाकात हुई.


ये भी पढ़ें:-


UP News: ऑफर देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना


केशव प्रसाद मौर्य का तंज- देश की राजनीति में मनोरंजन के दो चेहरे हैं, 4 चुनाव हारने के बाद...