UP News: आगरा जिला न्यायालय (Agra District Court) से 13 जुलाई को फरार हुए गैंगस्टर विनय श्रोतीय (Vinay Shrotiya) को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है गैंगस्टर विनय ने जिला जेल की लाइब्रेरी में रखे कंप्यूटर से फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messanger) खोलकर अपने साथियों के साथ भागने की साजिश रची थी. जांच रिपोर्ट के अनुसार विनय जिस दिन फरार हुआ था उसने उसी दिन सुबह 9 बजे फेसुबक मेसेंजर से सोनू कुशवाहा नाम के व्यक्ति को बुलाया था और भागने की प्लानिंग की थी. जानकारी सामने आने के बाद दो कैदियों को तन्हाई बैरक में भेजा गया और दो को सेंट्रल जेल किया गया शिफ्ट.
राइटर को भरोसे में लेकर खोला था कंप्यूटर
जिला जेल पर सवाल उठने शुरू हुए तो डीआईजी (कारागार) वी के सिंह ने जांच की जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई है. जांच रिपोर्ट के अनुसार कैदियों के परिजनों की मुलाकात की डिटेल मेंटेन करने के लिए लाइब्रेरी में कंप्यूटर रखा गया है जहां सीनियर कैदी तैनात रहते हैं. उन्हें राइटर कहा जाता है. विनय ने राइटर का भरोसा जीतकर कंप्यूटर खोला था. जांच में पाया गया कि चार कैदियों (राइटर) का भरोसा जीत कर उसने कंप्यूटर पर अपना फेसबुक खोला था और मेसेंजर के जरिए साथियों के संपर्क में था. भागने वाले दिन भी उसने सुबह 9 बजे सोनू कुशवाहा से बात की, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP News: सपा से तल्खी के बीच ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव तलाक दे देंगे तो वो...
दो कैदियों को दंड, दो सेंट्रल जेल शिफ्ट
इस मामले में अंडर ट्रायल दो कैदियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है जबकि दो सजायाफ्ता कैदियों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ कंप्यूटर को प्रशासनिक भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही कंप्यूटर पर अब किसी भी तरह की कोई सोशल साइट नहीं खोली जा सकेगी. इसको लेकर भी कंप्यूटर पर तमाम लॉक लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: लैंगिक समानता बढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकालेंगी मंत्री रेखा आर्य, समापन पर शामिल होंगे CM धामी