Agra News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के खिलाफ विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर शहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं. आगरा में भी विरोध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. आज अखिल भारत हिंदू महासभा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर विरोध का अनोखा तरीका इस्तेमाल किया. हालांकि आवास पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को रोक दिया और थाने में बैठा दिया.
दरअसल मामला है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सभा को लेकर राज्यसभा में ऐसा बयान दिया था जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई थी. सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार किए जा रहे है. आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से एक प्रदर्शन का ऐलान किया गया जिसमें कहा कि सपा सांसद के आवास पर चूड़ी भेंट करेंगे , हिंदूवादी नेताओं के पहुंचने से पहले ही सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी. हिंदूवादी नेताओं के पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी ने चूड़ी फेंकने का प्रयास किया, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
'राणा सांगा के बयान से आहत हुई भावनाएं'समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी प्रदर्शन करने पहुंचे. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी कहना है कि राणा सांगा पर दिए हुए बयान से हमारी भावनाएं आहत हुई है , हमने थाना हरिपर्वत पर तहरीर दी थी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया , आज सपा सांसद के आवास पर पहुंचकर चूड़ी भेंट करने जा रहे थे तो पुलिस ने हमे रोका है , हमारी पदाधिकारी को रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही पर कट गया वेतन, तब भी नहीं सुधरे तो 6 शिक्षक निलंबित