Varanasi News: वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय के 6 अध्यापकों को निलंबित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी समय से विद्यालय नहीं आते थे. बच्चों के पठन-पाठन को लेकर इनका लापरवाही भरा रुख रहा. इसके अलावा यह सभी प्रथम कार्रवाई के दौरान वेतन कटने के बाद भी नहीं सुधरे. हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबन करवाई के बाद जनपद में हलचल की स्थिति है और अन्य प्राथमिक विद्यालयों के लापरवाह अध्यापकों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर को लेकर एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां पर पठन-पाठन का कोई माहौल नहीं है. इसके अलावा समय से अध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं. इसको लेकर 7 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था. इसके बाद वेतन रोकते हुए सभी को चेतावनी भी दी गई थी. 

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाईलेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. अध्यापकों की लापरवाही लगातार बनी रही. इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें छात्र-छात्राओं को यह बताया जा रहा था कि अध्यापक यहां समय से नहीं आते हैं और गलत जानकारी दी जा रही थी. इसके आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा टीम बनाकर पुनः विद्यालय के निरीक्षण के लिए भेजा गया. इस बार भी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. 

विनय तिवारी की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत! पोस्टर लगाकर पूछा- IAS-IPS फरार, ब्राह्मणों पर क्‍यों अत्‍याचार..?

हैरान करने वाला विषय यह था कि इस दौरान सिर्फ 9 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे. विद्यालय की अन्य भी व्यवस्थाएं काफी खराब नजर आ रही थी. टीम द्वारा रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के 6 अध्यापकों को निलंबित किया है. अब इसके बाद अन्य विद्यालय के भी लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति है.