Agniveer Army Recruitment Physical Efficiency Test: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. 20 से 27 जुलाई तक आठ दिन में 12 जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा. सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एआरओ कर्नल अमित परब ने बताया कि 20 जुलाई से राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने वाले 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. अग्निवीर सैनिक जनरल ड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क-एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्समैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी अभ्यर्थी मैदान पर दम दिखाएंगे.


फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड मेल पर भेजा गया


अभ्यर्थियों को जिलावार निर्धारित तिथि पर रात एक बजे फतेहगढ़ के बरगदिया घाट में रिपोर्ट करना होगा. फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को मेल पर भेज दिया गया है. भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ हाजिर होना होगा. सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से दलालों, बिचौलियों और अनुचित तरीकों का सहारा नहीं लेने की अपील की है. किसी तरह की समस्या होने पर अभ्यर्थी एआरओ बरेली से संपर्क कर सकते हैं. गड़बड़ियों को रोकने के लिए एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. 


इन जिलों के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कब?


फर्रुखाबाद, बरेली, हरदोई, बदायूं, संभल, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के अग्निवीर अभ्यर्थी अलग-अलग तारीखों पर दम दिखाएंगे. 20 जुलाई को फर्रुखाबाद, 21 जुलाई को बरेली, 22 जुलाई को हरदोई, 23 जुलाई को बदायूं, 24 जुलाई को संभल, 25 जुलाई को पीलीभीत और सीतापुर, 26 जुलाई को शाहजहांपुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी, 27 जुलाई को श्रावस्ती और बलरामपुर के अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के लिए फिजिकल टेस्ट देंगे. अग्निवीर टेक्नीशियन, क्लर्क, ट्रेड्समैन के लिए फिजिकल टेस्ट 28 और 29 जुलाई को रखा गया है. एआरओ कर्नल अमित परब ने अग्निवीर सेना भर्ती अभ्यर्थियों से दलालों और बिचौलियों के झांसे में नहीं आने को कहा है.


Atiq Ashraf shootout: अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों की 14 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत