Mukhtar Ansari Health News Today: मऊ सदर सीट से पांच बार के विधायक रहे और पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत एक दिन पूर्व बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जिसे देखने के लिए गाजीपुर के सांसद और उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी भी पहुंचे थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाया.


उन्होंने कहा कहा कि जब उन्हें जहर देने का मामला था तो अल्ट्रासाउंड और एक्सरे का क्या मतलब है? क्या उनके लिवर की जांच हुई यह कोई बताने को तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं मीडिया को बयान दे रहा था तो वहां एक शादी वर्दी में मेरी बात बड़े ध्यान से सुन रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि बृजेश सिंह को बचाने के लिए मुख्तार को निपटने की साजिश थी.


योगी सरकार पर भड़के अफजाल अंसारी 


गाजीपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी जो माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई भी हैं, कल बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जहां पर उन्हें मुख्तार अंसारी से मिलने नहीं दिया गया. वहीं आज गाजीपुर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते होते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी का 3:00 से 3:00 के बीच में सभी जांच कर ली गई और बताया गया कि सब ठीक है. मुख्तार के मामले को लेकर कल उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही थी, जिसके वजह से सरकार घबराई हुई थी और आनन फानन में उन्हें जेल भेज दिया. ऐसे में यहां की जनता और मैं पूछना चाहता हूं कि जब जहर का मामला था तो क्या उनके लीवर की जांच हुई.


''वार्दी वाले लोग आतंक मचा रखा है''


अफजाल अंसारी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज जो भी कह रहा है सही कह रहा है, क्योंकि वह प्रशासनिक मशीनरी के पूरी तरह से कब्जे में है. वहां पर मैं डॉक्टर से बात कर सकता था ना डॉक्टर मुझसे बात कर सकता था और हम दोनों के बीच में एक सादी वर्दी वाली खड़ा होकर मेरी बात सुन रहा था. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने दो शब्दों में कहा कि मैं सर्जन हूं और उनके मामले में सर्जरी का कोई मामला नहीं है. वहां पर सादी वर्दी वाले और वर्दी वाले लोगों ने पूरी तरह से आतंक मचा रखा है.


''मुखतार अंसारी को मरवाना पड़ेगा''


उत्तर प्रदेश सरकार के चाक चौबंद व्यवस्था की जय जयकार हो रही है कि वह मुख्तार अंसारी के बेटों को भी मुख्तार अंसारी से नहीं मिलने दिया. इस दौरान अफजाल अंसारी ने प्रशासन पर क्रूरता का भी आरोप लगाया और कहा कि 12 घंटा बीतते बीतते जेल में शिफ्ट कर दिया गया और यहां तक की उसकी फोटो भी नहीं खींचने दिए. पूरे देश में उनके करोड़ों लाखों लोग चाहने वाले हैं और उनकी दुआ की वजह से आज मुख्तार अंसारी बचे हुए हैं. यानी की साजिश थी कि उन्हें समाप्त कर दिया जाए, क्योकि बृजेश सिंह को बचाना है तो गवाही होने से पहले मुख्तार अंसारी को मरवाना पड़ेगा.


योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि विपक्ष चुनाव लड़ा कहां रहा है, क्योंकि गाजीपुर में मेरे विपक्ष में कोई लड़ने वाला अभी तक नहीं है. क्योंकि किसके ऊपर दम लगाया जाए इसको लेकर विपक्ष कंफ्यूज है. ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि यह चुनावी लाभ के लिए है. हां इसका लाभ आप ले सकते हैं कि चाक चौबंद व्यवस्था उसी दिन जेल में डाल दिया. योगी सरकार का प्रशासन दुरुस्त था और उसने रगड़ दिया इस पर बीजेपी को वोट मिलेगा.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM? हाईकमान को भेजे गए चार नाम