रायबरेली: लगभग 28 दिन बाद कोरोना कर्फ्यू समाप्त करके बाजारों को खोलने का नियमित आदेश दिया तो गया लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बाजारों में होता नहीं दिख रहा है. लोग घरों से बाहर तो निकले लेकिन कपड़ों की दुकानों पर भीड़ देखने को नहीं मिली. जबकि, वहीं खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भारी संख्या में लोग नजर आए. शहर के सुपरमार्केट, घंटाघर, सब्जी मंडी, डिग्री कॉलेज चौराहा सहित सभी जगहों पर लोगों का आवागमन जबरदस्त तरीके से हो रहा है और इस बीच पुलिस भी उदासीन नजर आई.


कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. आवागमन सामान्य रूप से चल रहा है. लोगों के मन में तनिक भी कोरोना का भय दिखाई नहीं पड़ रहा है. लोग बेतहाशा बाजार की तरफ निकले हुए हैं. सभी दुकानें खुली हुई हैं. हालांकि, कुछ चुनिंदा दुकानों को छोड़कर अभी अन्य दुकानों पर लोगों का मूवमेंट नहीं दिख रहा है. शहर के बीचों-बीच खुली एक पूड़ी-सब्जी की दुकान पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लोग बिना किसी डर भय के पूड़ी सब्जी खाते दिखे. लोगों के मन में कोरोना का भय दिखाई नहीं पड़ रहा था और दुकानदार भी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी बिक्री में मशगूल था.


खुल रही हैं दुकानें 
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार उड़ाई जा रही हैं. लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं. लेकिन, पुलिस महज खानापूर्ति करती नजर आ रही है. बाजारों में दुकानों के खुलने से रौनक तो आ गई लेकिन अभी उसमें खरीददार उतनी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं, जितनी दुकानदारों को उम्मीद थी. दुकानदार मनोज सिंह और शेखर कपूर ने कहा कि आज पहला दिन है जब लोगों को पता चलेगा तो लोग आना शुरू करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी सरकार की दिशाहीनता ने चौपट किया टीके का उत्पादन और वितरण