Uttarakhand Tourism News: देवभूमि की सैर को आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब उत्तराखंड में अन्य देशों के जानवर भी देखने को मिलेंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा है कि विदेशों से जानवरों को लाकर उत्तराखंड के जंगलों में छोड़ा जाएगा. विशेष दल को जल्द विदेश दौरे पर भेजा जा सकता है. बता दें कुछ साल पहले उत्तराखंड के जंगलों में गेंडों को बसाने की योजना तैयार की गई थी. पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने के बाद योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.


उत्तराखंड की धरती पर आएंगे विदेशी जानवर


पर्यटन मंत्री के बयान से अब एक बार फिर योजना को धरातल पर उतरने की उम्मीद बढ़ गई है. उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) और राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) वाइल्डलाइफ के केंद्र हैं. हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक जानवरों को निहारने पहुंचते हैं. मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मसाई मारा नेशनल पार्क (Maasai Mara National Park) प्रबंधन से भी बात हो चुकी है.


अफ्रीकी जेब्रा और जिराफ को बसाने की तैयारी


उत्तराखंड की धरती पर अफ्रीका के जेब्रा और जिराफ का दीदार पर्यटकों को हो सकेगा. विदेशी जानवरों को अब उत्तराखंड में लाए जाने की खबर से लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. बता दें कि प्रकृति की गोद में बसा उत्तराखंड भारत का एक खूबसूरत राज्य है. उत्तराखंड को देवभूमि या देवों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. पर्यटकों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हर साल पहुंचते हैं. पर्यटक छुट्टियां बिताने भी भारी संख्या में उत्तराखंड आते हैं. सबसे पवित्र चार स्थल केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ का दर्शन करने श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं. हरिद्वार में आश्रम और मंदिर श्रद्धालुओं को खींचते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. 


Watch: बद्रीनाथ से लेकर बाबा केदार की नगरी में आन बान शान से लहराया तिरंगा, श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह