UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे. जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के अलावा लखनऊ बेंच के वकील भी हड़ताल पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन ने वर्चुअल मीटिंग में कर यह फैसला लिया है. 


वर्चुअल मीटिंग के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस के लाठी चार्ज की निंदा की है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो सके उसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने बात कही है. 


पुलिस लाठीचार्ज का विरोध करेंगे हाईकोर्ट के वकील


फिलहाल वकीलों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज के कारण हाईकोर्ट के साथ ही कई जिलों के वकील भी आज कामकाज नहीं करेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने न्यायिक कार्य से विरत रहने के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भी घटना की निंदा करते हुए यूपी बार काउंसिल से भी उचित फैसला लेने की अपील की है.


बार काउंसिल ने की घटना की निंदा


मामले में यूपी बार काउंसिल ने प्रेस नोट जारी कर घटना की निंदा की है. बार काउंसिल ने हापुड़ के एसपी समेत घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ और वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है.


जाम खुलवाने के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज


बता दें कि कुछ समय पहले यूपी के हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसका विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक कार्य बंद रखते हुए तहसील चौपला पर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचातानी के बीच पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया था.


इसे भी पढ़ें:
Imran Masood News: इमरान मसूद को BSP ने क्यों निकाला? सामने आई ये बड़ी वजह