Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना से पहले प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर ली हैं. 10 मार्च को यहां पर तीनों विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग (Vote Counting) शुरू होगी. ये काउंटिंग नोएडा फेस 2 की फूल मंडी (Noida Phase-2) पर बने मतगणना स्थल पर होगी. बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY) और पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर (Harish Chandra) ने यहां बने ‘स्ट्रांग रूम’ का निरीक्षण किया. मतगणना की चाक-चौबंद व्यवस्था और तैयारियों को लेकर दोनों बड़े अधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए.


मतगणना से पहले प्रशासन की तैयारी


मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि चुनाव की तरह मतगणना भी निष्पक्ष कराने के लिए हर चरण के परिणाम की जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंट को दी जाएगी. जिले की वेबसाइट पर भी हर चरण की जानकारी दी जाएगी. इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे ही अपने प्रत्याशी या जिले की विधानसभा सीट का परिणाम समय-समय पर जान सकेंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में धारा-144 लागू होने की वजह से किसी भी प्रत्याशी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. कहीं पर भी भीड़ को भी एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा.


प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम


उन्होंने बताया कि मतगणना को सुचारू रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन ने 254 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जबकि 50 अधिकारियों की मतगणना पर नजर रखने और अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई है. यदि किसी प्रत्याशी या एजेंट को किसी तरह का संदेह होता है तो वह निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक से शिकायत कर सकेंगे. जिस पर अधिकारी तत्काल समस्या का समाधान करेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी


Gorakhpur: यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात, कहा- 'युद्धग्रस्त क्षेत्र से आए हैं, तनाव न लें'