जालौन: कोरोना के साथ डेंगू (Dengue in Jalaun) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, जालौन में नोडल अधिकारी (Nodal Officer) ने सीएमओ के साथ आज राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical College) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि जिले में डेंगू के 2 एक्टिव केस (Active Case) हैं, वहीं, एक युवक की डेंगू से मौत हो चुकी है. जिसके बाद से जिला प्रशासन लगातार अभियान चलाकर खुली जगहों पर स्प्रे व फॉगिंग के सहारे डेंगू को शिकस्त देने को तैयार हैं.


नोडल अधिकारी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण


जालौन के नोडल अधिकारी मुथुकुमार सामी बी ने आज सीएमओ एनडी शर्मा के साथ के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू की तैयारियों व कोरोना की तीसरी आहट के बीच की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया एवं कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश दिये हैं. नोडल अधिकारी मेडिकल राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर सबसे पहले उन्होंने ओपीडी में जाकर मरीजों का हालचाल जाना. डॉक्टरों से बातचीत की, उसके बाद उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज की हर एक लैब का निरीक्षण किया.


ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति को परखा


इसके बाद उन्होंने मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति को परखा और मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही मरीजों को जरूरत के अनुसार इलाज मिल सके इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.


जिले में 5 कोरोना के एक्टिव केस 


वहीं, नोडल अधिकारी ने बताया कि, मेडिकल में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल का पर्याप्त स्टाफ है. डॉक्टर्स किसी भी तरह की परिस्थिति में लड़ने को तैयार हैं. जिले में कोरोना के 5 एक्टिव केस हैं और मेडिकल में डेंगू का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. मरीजों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, यहां पर अच्छा इलाज हो रहा है.



ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Politics: आप नेता दिनेश मोहनिया का बड़ा दावा, कहा- कई भाजपा नेता उनके सम्पर्क में हैं