UP News: देश में आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म को लेकर विवाद जारी है. कई जगहों पर इसको लेकर प्रदर्शन भी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में भी इसका विरोध जारी है. आदिपुरुष को लेकर लखनऊ (Lucknow) में हुए प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) को घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी में धार्मिक भावनाएं आहत होने पर जगह-जगह लेखक-निर्देशक और प्रोड्यूसर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसी फिल्में भारतीय संस्कृति का जो अपमान कर रही हैं, वो भारतीय समाज सहन नहीं करेगा. बीजेपी राजनीति प्राचीन धर्म और मान्यताओं को अपने फिल्मी प्रवक्ताओं से दूर ही रखें.


गौरतलब है कि लखनऊ में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर फिल्‍म के अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. एक हिंदू संगठन के नेता हेमंत राज ने बताया कि सोमवार को दर्जनों की संख्या में युवा भारत माता मंदिर पर एकत्रित हुए और यहां से जुलूस बनाकर सिगरा स्थित आईपी मॉल पहुंचे. उन्होंने कहा कि युवाओं ने वहां फिल्म का पोस्टर फाड़कर नारेबाजी की और फिल्म को बंद करने की मांग की.



'लोग बोले- धर्म का उड़ाया जा रहा मजाक'


युवाओं ने आदिपुरुष फिल्म को न देखने की लोगों से अपील की और पर्चे बांटे. युवा मॉल के अंदर प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. युवाओं का कहना था कि इस तरह की फिल्म बनाकर उनके धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे. उन्होंने मांग की कि यूपी सरकार तत्काल इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए.


ये भी पढ़ें- Gita Press News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 'कांग्रेस पचा नहीं पा रही गीता प्रेस को मिला सम्मान'