Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की मौत के गहराते रहस्य के बीच एक परिवार के दो सदस्यों पर आरोप है. आद्या तिवारी (Adya Tiwari) और उनका छोटा बेटा संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) जेल में हैं. कहने को पुजारी हैं लेकिन, आलीशान मकान में रहने वाले पुजारी और उसका बेटा भी आरोपी है, लेकिन बहू मामले पर साजिश बता रही है.


नैनी में है पुजारी का मकान


नैनी अरैल के शिवनगर स्थित ये मकान बेहद आलीशान है. ये आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का है. आद्या को मन्दिर से दस हजार और बड़े बेटे जो कि, लेटे हनुमान मंदिर में पुजारी हैं, उनको दस हजार मिलते हैं. संदीप माला फूल की दुकान चलाता था और इसी कमाई से ये करोड़ रुपये की लागत का मकान तैयार है .


बहू ने बताया कोई रच रहा साजिश


आद्या के परिवार की बहू का कहना है कि, कुछ महीनों पहले संदीप की दुकान महंत ने छीन ली थी. तब संदीप बेरोजगार होकर घर रहता था. उस दौरान भी संदीप मोबाइल चलाते देखा गया. दबंग संदीप कुछ दिनों से परेशान था लेकिन इस पूरे मामले में आद्या भी साजिश का शिकार हो रहे हैं. ये उनकी बहू का कहना है, लेकिन साजिश कौन कर रहा है ये बताने से बच रही हैं.


दुकान छीनने से नाराज था संदीप


दुकान छीने जाने के बाद संदीप तिलमिलाया हुआ था. पिता का दुलारा संदीप जब बेरोजगार था तब आद्या भी सोच में थे. अब सवाल ये उठता है कि कहीं दुकान तो इसके पीछे की बड़ी वजह नहीं है, क्या मोबाइल वाले संदीप जो कि किसी को अपना मोबाइल छूने नहीं देता था, कहीं उसके मोबाइल में कुछ तो नहीं था और अगर इन्हें फंसाया जा रहा है, तो कौन इन्हें फंसा रहा है, इन सबसे पर्दा उठना बाकी है. इन्तजार करना होगा जांच का और देखना होगा कि जांच में कौन से तथ्य सामने आते हैं?



ये भी पढ़ें.


Deputy CM Dinesh Sharma बोले, पहले की सरकारों में माफियाओं की सवारी निकला करती थी, अब बुलडोजर चलता है