लखनऊ: प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. तो वहीं आम आदमी पार्टी भी मिशन 2022 में जोर शोर से लगी है. इसलिए लगातार अलग-अलग दलों के लोगों को बुद्धिजीवियों को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल की अभिनेत्री पयास पंडित को संजय सिंह ने पार्टी ज्वाइन कराई.


यूपी में पार्टी को मजबूत करने की कवायद


दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना एक सर्वे कराया था, और उसके मुताबिक, उसे उत्तर प्रदेश में कुल ऐसे 1950 ऐसे लोग मिले जिनमें पोटेंशियल है और अगर जो पार्टी के साथ जुड़े और चुनाव लड़े तो उसका फायदा पार्टी को मिल सकता है. इस सर्वे के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में खासतौर से उन चेहरों को अपने साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी. अब तक 100 से ज्यादा लोगों को पार्टी जोड़ चुकी है.


पयास पंडित को दिलाई सदस्यता


रविवार को भोजपुरी सिनेमा और टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, पटियाला बेब्स और मेरे डैड की दुल्हन में काम करने वाली अभिनेत्री पयास पंडित को भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता राज्य सभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने दिलाई.


संजय सिंह ने कहा कि लगातार आम आदमी पार्टी के साथ बुद्धिजीवी, रिटायर्ड आईएएस और बॉलीवुड के कलाकार जुड़ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी पार्टियों के लोग भी आम आदमी पार्टी के साथ आ रहे हैं. वहीं, मुरादनगर की घटना को लेकर संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुरादनगर की घटना भ्रष्टाचार का उदाहरण है और उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है.


एसआईटी पर सवाल


योगी सरकार के एसआईटी बनाने के मामले को लेकर संजय सिंह ने कहा कि हर मामले पर योगी सरकार SIT बनाती है, लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला. SIT अब सरकार का बचाव का कवच बन गया है. अब तक जितनी SIT बनाई है उसका क्या नतीजा निकला.


वहीं, आप पार्टी ज्वाइन करने वाली अभिनेत्री पयास पंडित ने कहा की पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं.


ये भी पढ़ें.


अभेद होगी हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, एनएसजी के कमांडो भी होंगे तैनात