Ramleela in Ayodhya: अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला शुरू हो गई है. रामलीला के पहले दिन बुधवार को इंद्र का दरबार सजा कामदेव ने नारद मुनि की तपस्या भंग करने की कोशिश की. वहीं, भोले शंकर की तपस्या करते हुए पहली बार रावण के रूप में एक्टर शाहबाज खान की एंट्री हुई. मंगलवार को उद्घाटन के बाद बुधवार को गणेश वंदना के साथ शुरू हुई अयोध्या की रामलीला की भव्य शुरुआत हुई. पहले दिन ही अयोध्या की रामलीला ने मंच पर ऐसी जीवंत प्रस्तुति की जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.


रावण की भूमिका में शाहबाज खान नजर आए हैं. राम की नगरी में रावण का किरदार निभा रहे हैं शाहबाज खान ने कहा कि पिछले वर्ष 16 करोड़ दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था. इस बार ज्यादा से ज्यादा अयोध्या की रामलीला को देखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो पिछले वर्ष भी हम रामलला का दर्शन करने गए थे और इस बार भी दर्शन करने जाएंगे.


20 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे रामलीला
उन्होंने आगे कहा कि राम की नगरी में रावण का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. प्रभु श्री राम के जन्म स्थान पर रामलीला का हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है. पिछले वर्ष 16 करोड़ दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था. सभी लोगों ने बहुत ही ज्यादा प्रेम दिया था. इस बार उम्मीद है 20 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे.



ये भी पढ़ें:


लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से क्या बात हुई? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया जवाब


PM Modi Rishikesh Visit: ऋषिकेश AIIMS से पीएम मोदी ने 35 PSA प्लांट का किया उद्घाटन