Rahul Bhuchar in Ayodhya: अयोध्या की रामलीला (Ramleela) में भगवान राम (Lord Ram) का किरदार निभा रहे अभिनेता राहुल भूचर ने रामलला के दर्शन किए. भूचर रामलला के दरबार पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. राहुल भूचर के साथ अभिनेता राकेश बेदी (Rakesh Bedi) और उनका परिवार भी था. सभी लोगों ने रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.


इस दौरान राहुल भूचर ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम और रावण हर व्यक्ति के अंदर में है. यह व्यक्ति को तय करना है कि वह राम का अनुसरण करना है या फिर रावण के पद चिन्हों पर चलना है. 


उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या की रामलीला भव्य है. हम पूरी शिद्धत के साथ अपने किरदारों को निभा रहे हैं. हम लोग पिछले दो महीने से रात-दिन इसकी तैयारी कर रहे हैं. आज ही विश्व भर में लगभग 20 करोड़ दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को देखा है. मुझे ऐसा लगता है कि अयोध्या की रामलीला और भव्य होती जाएगी. आज जो हमें रामलला का आशीर्वाद मिला है हम धन्य हो गए और यह पोशाक धन्य हो गयी है. 


भूचर ने बताया कि भगवान राम से रामलला के संस्कार हैं पूरे विश्व में फैले ऐसा आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल रामलीला को 16 करोड़ लोगों ने देखा था. इस साल 20 करोड़ों लोगों ने देखा. अभी 6 दिन बचे हैं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि मैंने कितने पास से रामलला के दर्शन किए. ऐसा सौभाग्य किसी को बहुत कम नसीब होता है. मैं एक कलाकार हूं और कुछ नहीं हूं.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और संजीव आर्य


UP Police News: यूपी में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी 18 अक्टूबर तक छुट्टी, जानिए क्या है वजह