Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि आज बीजेपी (BJP) के दो बड़े नेता कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं. इनमें से एक नाम कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Cabinet Minister Yashpal Arya) का शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, यशपाल आर्य आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.


यशपाल आर्य के अलावा उनके बेटे संजीव आर्य के भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं. दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इनको पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इस दौरान उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पवार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.


बता दें कि दोनों यशपाल और उनके बेटे संजीव साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी की सरकार बनने के बाद यशपाल को तोहफा देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वहीं, अब दोनों नेता कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी कर सकते हैं.


अपनी ही सरकार से नाराज थे यशपाल आर्य!
गौरतलब है कि यशपाल आर्य की कुछ महीने पहले नाराज होने की खबरें थीं. उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्य से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिशें की थी. हालांकि, लगता है कि सीएम धामी की कोशिशें रंग नहीं ला पाई.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta Death Case: एक-एक लाख के इनामी इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया


UP Election: यूपी में मुस्लिम समाज का नेता नहीं, आवाज दबा रही है सरकार- ओवैसी