Yogi Adityanath Ayodhya Visit: अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं. जिन्हें सँभालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. इस बीच सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या आ रहे हैं, जिस राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उनके आने से मार्ग दर्शन मिलेगा, सीएम योगी अयोध्या के सभी विकास कार्यों पर ख़ुद नज़र रख रहे हैं. 


आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मुख्यमंत्री का आना तो स्वाभाविक है. यहां इतने कार्यक्रम चल रहे हैं...जो भी अयोध्या के विकास का कार्य हैं, अगर यदि मुख्यमंत्री यहां नहीं आते तो कोई भी काम सुचारू रूप से नहीं हो पाता. मुख्यमंत्री जी का यहां आना आवश्यक हैं क्योंकि अयोध्या में इतनी भीड़ चल रही है रामलला के दर्शन में, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में तमाम परेशानियां हो रही है. वो ये सब देखकर कुछ सुझाव देंगे. साथ ही साथ यहां जो विकास कार्य चल रहे हैं उसे देखेंगे कितना काम हुआ और कितना नहीं हो पाया है. 



सीएम योगी के अयोध्या आगमन पर बयान
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "अयोध्या में अभी भी बहुत से काम अधूरे हैं, उसको पूरा करने के लिए. उनके कैबिनेट मंत्री भी आएंगे और अन्य प्रांतों के भी लोग आएंगे, पूरे देश के लिए किसी न किसी समय वो सब आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे और उन्हें ये सौभाग्य मिलेगा. मुख्यमंत्री जिस उद्देश्य से आ रहे हैं वो बहुत अच्छा है. इससे कई सारे अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे. सीएम योगी का बार-बार आना यही दर्शाता है कि प्रकार उनकी लगन भगवान रामलला के प्रति, अयोध्या के प्रति और यहां की जनता के प्रति हैं." 


प्रशासन ने की तैयारी
सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. अयोध्या राम मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था पर लखनऊ के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा, आज मुख्यमंत्री सारी व्यवस्था की समीक्षा करने अयोध्या आएंगे और अन्य कोई निर्देश और हमारा मार्गदर्शन करेंगे. एडीजी ने कहा कि अभी तक यहां जितने भी कार्यक्रम हुए हैं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया है, भविष्य में भी उनका पालन होगा. भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से पुलिस द्वारा विस्तृत योजना बनाई गई है. उसी को लागू किया जाएगा.



पीयूष मोर्डिया ने कहा, अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. सभी शांति पूर्ण ढंग से दर्शन कर रहे हैं. किसी तरह की कोई समस्या दर्शन में नहीं हो रही. किसी को इंतज़ार भी नहीं करना पड़ रहा है.


Gorakhpur News: 'फटे कपड़े पहन कर एक्टिंग करें तो...', सीएम योगी ने ली रवि किशन की चुटकी, जमकर लगे ठहाके