नोएडा, एजेंसी। नोएडा के होमगार्ड वेतन घोटाले में गिरफ्तार किए गए जिला कमांडेंट राम नारायण चौरसिया, सहायक जिला कमांडेंट सतीश चंद्र और अवैतनिक प्लाटून कमांडर सतवीर यादव, शैलेंद्र कुमार तथा मंटू कुमार को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।


नोएडा पुलिस ने आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांगी थी, लेकिन अदालत ने पांच दिन की रिमांड दी। इनसे नोएडा पुलिस 26 नवंबर की शाम तक पूछताछ करेगी। मामले की जांच कर रहे निरीक्षक आजाद तोमर ने पांचों आरोपियों को जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया।


एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस इस घोटाले की एक- एक कड़ी को जोड़कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास करेगी, क्योंकि इस घोटाले से जुड़े लोगों ने होमगार्ड जिला कमांडेंट कार्यालय में सबूत को नष्ट करने के लिए दस्तावेजों में आग लगवा दी है।


उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए लोगों की लंबी सूची बनाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि इन लोगों ने जनपद में तैनात थानाध्यक्षों की फर्जी मोहरे कहां से बनवाई, इस घोटाले में कौन अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल है, भ्रष्टाचार की रकम किस स्तर तक पहुंचती थी। उन्होंने बताया कि थाना स्तर के पुलिसकर्मियों की भी जांच होगी।