नोएडाः उत्तर प्रदेश की नोएडा जिला पुलिस ने हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, घटना में प्रयुक्त कार और 7,260 रुपए नकद बरामद किए हैं.


ऑक्सीजन रेगुलेटर  और ऑक्सीजन मास्क बरामद


थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 58 के पास से हापुड़ निवासी गौरव को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गौरव के पास से पुलिस ने छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर मय अन्य उपकरण, ऑक्सीजन मास्क, 7260 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद किया है.


कालाबाजारी पर लगेगी रोक


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाई प्रेशर गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करता है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी 2,500 रुपये में मिलने वाले डबल गेज रेगुलेटर को 6,000 रुपये में बेचता था. पुलिस इस सिलसिले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


 


इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान: कूड़ा उठाने वाले वाहन में सांप्रदायिक ऑडियो चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार


 


 


Corona vaccination: 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को मिली पहली खुराक