ABP News Survey: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जहां किसान आंदोलन के बहाने पार्टी को संजीवनी देने के प्रयास में जुटी हैं. तो वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी साइकिल यात्रा और राज्य भर में भ्रमण करके अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. बसपा प्रमुख मायावती भी पंचायत चुनाव के बहाने 2022 के लिए जमीन तैयार कर रही हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है.


इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी भारी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है.


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 24 फीसदी और बीएसपी को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है और पार्टी के खाते में 6 फीसदी वोट शेयर ही जाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य को 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


कुल-403


किसे कितने वोट ?
बीजेपी+ 41%
एसपी- 24%
बीएसपी-21%
कांग्रेस 6%
अन्य 8%


उत्तर प्रदेश के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 284-294, एसपी को 54-64, बीएसपी को 33-43 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में एक से सात सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 10 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है.


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी+ 284-294
एसपी- 54-64
बीएसपी-33-43
कांग्रेस 1-7
अन्य 10-16


बता दें कि सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई है. सर्वे के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो यूपी में बीजेपी की सरकार बनी नजर आ रही है.


ABP News UP Election Opinion Poll: क्या योगी सरकार ने चुनावी वादे पूरे किए? जानिए यूपी की जनता का जवाब


ABP News Survey: क्या योगी सरकार के 'लव जिहाद कानून' का समर्थन करती है यूपी की जनता?