ABP News Survey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने पद पर चार साल पूरे कर लेंगे. यूपी में बीजपी के प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने के बाद मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था. इसके बाद योगी चुनौतियों को अवसरों में बदलने में कामयाब रहे. उन्होंने अधिकांश आलोचकों को अपने प्रदर्शन के साथ चुप कराया. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है. राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई है. इस दौरान योगी सरकार के कार्यकाल से जुड़े कई सवालों के जवाब जनता ने दिए हैं.


बीते कुछ महीने में योगी सरकार के लव जिहाद कानून को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होती रही है. कुछ लोग पूरी तरह से इसके समर्थन में हैं. तो वहीं कइयों ने इसका विरोध किया है. इसे लेकर सर्वे में यूपी जनता की राय ली गई है.






क्या आप लव जिहाद कानून का समर्थन करते हैं ?


हां- 57%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 15%


कानून व्यवस्था में बेहतर सीएम कौन ?


योगी- 71%
अखिलेश- 8%
मायावती- 17%
कह नहीं सकते- 4%


योगी राज में कर्मचारी ठीक से काम कर रहे हैं?


हां- 48%
नहीं- 40%
कह नहीं सकते- 12%


कोरोना काल में कामकाज कैसा रहा?


अच्छा- 64%
खराब- 15%
औसत- 17%
कह नहीं सकते- 4%


भ्रष्टाचार काबू करने में बेहतर सीएम कौन ?


योगी- 75%
अखिलेश- 9%
मायावती- 16%


सड़क, बिजली, पानी देने में बेहतर सीएम किसे मानते हैं ?


योगी- 71%
आखिलेश- 16%
मायावती- 8%
कह नहीं सकते- 5%


योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है?


नई नौकरी- 28%
कोरोना काबू- 12%
क्राइम कंट्रोल- 16%
राम मंदिर- 16%
विकास- 5%
अन्य- 3%
कह नहीं सकते- 20%


किस पार्टी के समर्थक नई नौकरी को योगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं ?


बीजेपी समर्थक- 25 %
कांग्रेस समर्थक- 40 %
एसपी समर्थक- 33%
बीएसपी समर्थक- 30%
अन्य- 20%


एबीपी न्यूज के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है. राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 747 लोगों से बात की गई है.