ABP Ganga Shiksha E Samvaad LIVE: CCSU मेरठ के कुलपति बोले- यूपी में कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही परीक्षा करा लेंगे

ABP Ganga Shiksha E Samvaad LIVE: शिक्षा ई संवाद प्रोग्राम के पीछे का विचार शिक्षा पर महामारी के प्रभाव को समझना, वर्तमान चुनौतियों और उठाए जा रहे उपायों पर चर्चा करना है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी गंगा के साथ.

ABP Ganga Last Updated: 05 Jun 2021 02:06 PM

बैकग्राउंड

Shiksha e-Samvaad: जानलेवा कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को काफी प्रभावित किया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कोरोना से लोगों का बुरा हाल हो गया....More

ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया- डॉ अरविंद कुमार

शिक्षा e-संवाद में रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि, कोविड की वजह से विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो पाया. हमारे यहां सभी राज्यों के बच्चे आते हैं. कोरोना को लेकर कोई तारीख अभी तक एनाउंस नहीं हुई है. दिसंबर में बच्चों को बुलाया था. एग्रीकल्चर में प्रैक्टिकल जरूरी है लेकिन हमने ऑनलाइन क्लासेज के दौरान जितना भी संभव था उसे पूरा किया. बाद में बच्चों को ऑफलाइन प्रैक्टिकल करवाया गया.