ABP Cvoter Survey for Uttarakhand Election 2022: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी विकास के कई दावे कर रही है. तो वहीं विपक्षी पार्टियां कोरोना वायरस और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.


हालांकि कुछ वक्त पहले हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की लेकिन विपक्ष ने इसे सत्ता का दुरूपयोग बताया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश की है कि यूपी की जनता योगी सरकार और विपक्ष को लेकर क्या राय रखती है.


उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?


बहुत संतुष्ट- 45%
कम संतुष्ट-20%
असंतुष्ट-34%
कह नहीं सकते-1%


योगी आदित्यनाथ के कामकाज से कितना संतुष्ट?


बहुत संतुष्ट- 44%
कम संतुष्ट-18%
असंतुष्ट-37%
कह नहीं सकते-17%


यूपी में विपक्ष के काम से कितना संतुष्ट?


बहुत संतुष्ट-40%
कम संतुष्ट-20%
असंतुष्ट-34%
कह नहीं सकते-6%


उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा क्या?


भ्रष्टाचार-3%
बेरोजगारी-39%
महंगाई-26%
किसान-19%
कोरोना-10%
अन्य-3%



एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 30 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है और पार्टी के खाते में 5 फीसदी वोट शेयर ही जाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहते हैं. वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव को 27 फीसदी से ज्यादा लोग सीएम के फेस के तौर पर देखते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ 14 फीसदी लोग खड़े नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आरएलडी नेता जयंत चौधरी इस रेस में काफी पीछे दिख रहे हैं.


नोट- सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 44 हजार 436 लोगों से बात की गई है.