Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव में यूपी की हमेशा से ही अहम भूमिका रही है. यहां से सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें आती हैं, ऐसे में यूपी की जनता केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर क्या सोचती है और आगामी चुनाव में उसका रुख किस ओर रहेगा ये जानना सबसे ज्यादा दिलचस्प हो जाता है. एबीपी सी-वोटर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज को लेकर जनता से सवाल किए हैं. इस सर्वे के नतीजे आपको चौंका देंगे. 


केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता क्या सोचती है. यहां के लोग मोदी सरकार के कामकाज से खुश हैं या फिर उन्हें कोई कमी नजर आती है या फिर वो नाखुश हैं. इसे लेकर एबीपी सी वोटर सर्वे ने उत्तर प्रदेश की जनता से बात की. नए साल 2024 से   ठीक पहले का सर्वे हैं, जिसके आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं.  


एबीपी सी वोटर सर्वे में जब यूपी का जनता के सामने सवाल रखा गया कि मोदी सरकार के कामकाज आप कितना संतुष्ट हैं? इस सवाल के जवाब में 48 फीसद लोग काम से संतुष्ट दिखे. जबकि 27% लोग कम संतुष्ट दिखा और 25% लोगों ने असंतुष्ट होने की बात कही, वहीं पता नहीं में 0% लोग रहे. 


पीएम मोदी के कामकाम से कितना संतुष्ट हैं ?
स्रोत - सी वोटर (उत्तर प्रदेश) 
बहुत संतुष्ट- 48% 
कम संतुष्ट- 27% 
असंतुष्ट- 25% 
पता नहीं- 0%


लोकसभा चुनाव के इस ओपिनियन पोल के अनुसार, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को सबसे ज्यादा 73-75 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी के खाते में 0-2 सीटें जाती नजर आ रहे हैं. सर्वे में अन्य का खाता नहीं खुलता दिख रहा.


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. 


UP Politics: अखिलेश यादव और केशव मौर्य में जुबानी जंग, केशव प्रसाद मौर्य का जबरदस्त पलटवार, जानें- क्या कहा?