ABP C Voter Survey 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों का फाइनल ओपिनियन पोल आ गया है. abp c voter सर्वे में बड़ा दावा किया है. इस सर्वे में बहुजन समाज पार्टी को झटका लगता दिख रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA 50 फीसदी से ज्यादा का आंकड़ा हासिल कर सकती है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया अलायंस के लिए इस सर्वे में अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं. दावा है कि NDA को 51 फीसदी, INDIA को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बसपा को सिर्फ 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा सकते हैं.


यूपी में बीजेपी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल सोने लाल, राष्ट्रीय लोकदल के साथ चुनाव लड़ रही है. वहीं बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. दूसरी ओर सपा और कांग्रेस साथ हैं. इसके अलावा इस चुनाव AIMIM, अपना दल कमेरावादी समेत कुछ अन्य दल साथ लड़ रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहां पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, अगड़ा और आदिवासियों पर भरोसा जताते हुए PDA समीकरण पर जोर दिया है तो बीजेपी को लाभार्थी वोट बैंक के भरोसे है.


ABP C Voter Opinion Poll 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस दोहरा सकती है इतिहास! BJP का क्या होगा? सर्वे में बड़ा दावा




किसको कितनी सीट?
सीट वार बात करें तो सर्वे में दावा किया गया है कि यूपी में बीजेपी नीत एनडीए को 73, सपा-कांग्रेस को सात सीटें मिल सकती हैं. यानी बसपा का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है.


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को और आखिरी फेज के लिए 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना की जाएगी.


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .