UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार 17 अप्रैल 2024 की शाम प्रचार का शोर थम जाएगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. उससे पहले सर्वे में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA जीत सकती है. वहीं सात सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन चुनाव जीत सकता है. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में यह दावा किया गया है.


हालांकि सर्वे में यह भी बताया गया है कि बीजेपी के लिए 73 सीटों का रास्ता इतना भी आसान नहीं होगा. 16 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां 1-3 फीसदी के मतों के अंतर से जीत हार का फैसला हो सकता है.


आइए सबसे पहले हम आपको उन सीटों के बारे में जानकारी देते हैं जिन पर 1 फीसदी के अंतर से नतीजे बदल सकते हैं.




सर्वे के अनुसार अमरोहा, धौरहरा, फिरोजाबाद, जौनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और संभल में बीजेपी नीत एनडीए चुनाव जीत सकता है. हालांकि इन सीटों पर 1 फीसदी के अंतर से ही चुनाव परिणाम बदल सकते हैं. 


वहीं वो सीटें जहां 3 फीसदी के अंतर से चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं उसमें से बदायूं, बाराबंकी, इटावा, नगीना, फूलपुर, रायबरेली शामिल है. सर्वे के मुताबिक इन सभी सीटों पर एनडीए जीत सकती है. वहीं रामपुर, गाजीपुर और कन्नौज में भी यही हाल है . इन सीटों पर इंडिया अलायंस के जीतने के आसार हैं लेकिन 3 फीसदी के अंतर से चुनाव परिणाम बदल सकते हैं.


सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा. वहीं उसे सिर्फ चार फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं बीजेपी नीत एनडीए को 51 और इंडिया अलायंस को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा वहीं 4 जून को परिणाम आएंगे. 


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .