ABP C Voter Survey 2024: Lok Sabha Election 2024 के लिए उत्तर प्रदेश का फाइनल सर्वे आ गया है. इस सर्वे में 7 सीटें ऐसी हैं जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इंडिया अलायंस जीत सकता है. हालांकि इसमें भी तीन सीटों पर क्लोज फाइट है. abp c voter के सर्वे में यह दावा किया गया है.  यहां देखें उन सीटों के बारे में जहां इंडिया अलायंस आगे हैं.


अंबेडकरनगर-INDIA अंबेडकरनर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सपा के पूर्व नेता और मौजूदा सांसद ऋतेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है वहीं सपा-कांग्रेस ने लाल जी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.


आजमगढ़-INDIA आजमगढ़ से बीजेपी ने दिनेश लाल निरहुआ और सपा ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.


गाजीपुर-INDIA   पूर्वांचल की गाजीपुर सीट पर सपा-कांग्रेस ने मुख्तार के भाई और पूर्व बसपा नेता अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी से पारसनाथ राय कैंडिडेट हैं.


घोसी-INDIA घोसी सीट पूर्वांचल में आती है और यहां से बीजेपी नीत एनडीए अलायंस से सुभासपा नेता अरविंद राजभर उम्मीदवार हैं. वहीं सपा-कांग्रेस ने राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है.


कन्नौज-INDIA कन्नौज से बीजेपी अपने सांसद सुब्रत पाठक पर भरोसा जताया है. वहीं सपा-कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार नहीं बनाया है.


मैनपुरी-INDIA मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस की ओर डिंपल यादव और बीजेपी ने जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बसपा ने पहले गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था हालांकि उनका टिकट काट कर अब शिव प्रताप यादव को कैंडिडेट बनाया गया है.


रामपुर-INDIA  रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है वहीं सपा-कांग्रेस की ओर से मोहिबुल्लाह नदवी मैदान में हैं. 


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .