डूंगरपुर मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद उनके बेटे अब्दु्ल्ला आज़म आज गुरुवार को उनसे मुलाक़ात के लिए सीतापुर पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ दो अन्य वरिष्ठ सपा नेता युसुफ मलिक और अनवार हुसैन भी मौजूद रहे.
आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं. डुगंरपुर मामले में ज़मानत के अगले दिन अब्दुल्ला अपने पिता से मिलने के लिए जेल पहुंचे हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से दोनों की मुलाक़ात का समय भी तय है. उन्होंने ऑनलाइन मुलाक़ात का पंजीकरण कराया था.
आजम खान से मिलने पहुंचे अब्दु्ल्ला आज़म
अब्दुल्ला आजम ने इस दौरान पत्रकारों से भी की और आजम खान को जमानत देने के लिए हाई कोर्ट का शुक्रिया अदा किया. आज़म खान से मिलने के दौरान वो कुछ खाने-पीने का सामान और जरूरी चीजें भी साथ ले गए थे. अब्दु्ल्ला आज़म ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई.
अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं हैं. उम्र भी बढ़ रही है और जेल में रहने की वजह से भी उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. जेल आने से पहले उनकी कई सर्जरी भी हो चुकी है जिसकी वजह से भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके पिता जेल से बाहर आएंगे.
इस दौरान अब्दुल्ला आजम से जब ये सवाल किया गया कि अभी एक अन्य मामले में फैसला रिजर्व है तो उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोला और कहा कि आप दुआ कीजिए कि वो जल्द बाहर आएं. वहीं राजनीतिक सवालों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
आपको बता दें कि आज़म खान कई मामलों में आरोपी हैं. जिसके चलते वो पिछले 23 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद है. डुंगरपुर मामले में ज़मानत मिलने के बाद उन्हें कुछ राहत ज़रूर मिली है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ एक मामला शेष बचा है वहां से जमानत होने के बाद ही आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आ सकेंगे.
आज़म खान की रिहाई को लिए उनके परिवार के सदस्य और समर्थक लगातार क़ानूनी प्रक्रियाओं का सहारा ले रहे हैं.