नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बलिया कांड व बाराबंकी में हुए बलात्कार पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यूपी सरकार गुडों की सरकार हो गयी है. भरी पंचायत में अपराधी पुलिस अधिकारी व एसडीएम के मौजूदगी में गोली चला दी जाती है.


आप नेता ने बाराबंकी में हुई रेप की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुये कहा कि 'बाराबंकी में हैवानियत होती है, आये दिन ऐसी घटना घट रही है, सीएम को अब इस्तीफा दे देना चाहिए'. जब विधायक और सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता है तो ही ऐसे घटना होती है.


हाथरस केस दिल्ली ट्रांसफर की मांग
हाथरस का पीड़ित परिवार अगर दिल्ली आना चाहता है तो उनके रहने की सारी व्यवस्था हम करने को तैयार है. हाथरस परिवार को बीजेपी सुरक्षा दे, क्योंकि दिल्ली पुलिस भी उन्हीं के आधीन है. हम उन्हें दिल्ली में घर देने को तैयार है, क्योंकि यूपी में वो किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं हैं और उनका केस भी माननीय न्यायालय दिल्ली ट्रांसफर करे.


सीएम योगी के फोटो शूट पर तंज


इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर शायराना अंदाज में तंज कसा. राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर आप नेता ने ट्वीट कर करते हुये एक शेर साझा कर राज्य के सीएम को घेरा. इसमे संजय सिंह ने अकबर इलाहाबादी का एक शेर लिखा कि 'कौम के ग़म में डिनर खाते हैं हुक्काम के साथ, रंज लीडर को बहुत है मगर आराम के साथ'. इस शेर के जरिये उन्होंने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर सवाल उठाये.


ये भी पढ़ें.


बलिया गोलीकांड मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया, नौ पुलिसकर्मी निलंबित