Budget 2019 : पांच लाख तक की आय हुई टैक्स फ्री, मोटी सैलरी वालों पर बढ़ाया सरचार्ज

Aam Budget 2019 Live: मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्री के पिटारे से आज आम जन के लिए क्या-क्या निकलेगा, इसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

ABP News Bureau Last Updated: 05 Jul 2019 01:16 PM
'सोना-चांदी समेत बहुमूल्य धातु महंगी हुई। 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी उत्पाद शुल्क किया गया। पेट्रोल और डीजल पर लगेगा 1 रुपये का अतिरिक्त सेस।'
पांच लाख तक की आय वालों को टैक्स देने की जरूरत नहीं, दो से 5 करोड़ रुपये तक की आय वालों पर लगेगा 3 फीसदी का सरचार्ज। 5 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले लोगों पर लगेगा 7 पर्सेंट अतिरिक्त सरचार्ज।
'45 लाख तक के घरों पर साढ़े तीन लाख तक की छूट मिलेगी। कैश में बिजनेस पेमेंट को कम करने के लिए टीडीएस लगाया जाएगा। बैंक से एक करोड़ रुपये की निकासी पर देना होगा 2 फीसदी टीडीएस।'
'इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। दृष्टिहीन लोगों के लिए 1, 2, 5 और 10 रुपये के विशेष सिक्के तैयार किए जाएंगे।'
'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईमानदार टैक्सपेयर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स का दायरा बढ़ाया गया है। 400 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को छूट मिलेगी।'
भारत का बजट घाटा 5 फीसदी से भी कम हुआ है। प्रत्यक्ष कर से मिलने वाले राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ है। डायरेक्ट टैक्स वसूली बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपये हुई है: वित्त मंत्री
'बीते चार सालों में चार लाख करोड़ रुपये के एनपीए की रिकवरी की गई है। बीते एक साल में एनपीए घटकर 1 लाख करोड़ रुपये रह गया है। बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सरकार ने 2019-20 में 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपये विनिवेश से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा।'


'उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक भारत का कोई राजनयिक मिशन नहीं था। खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की शुरुआत होगी। खिलाड़ियों के लिए विकास के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा।'




महिलाओं के लिए 'नारी तू नारायणी' का नारा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था महिलाओं के विकास के बिना किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी एक सुनहरी कहानी है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं का अद्भुत योगदान न रहा हो। इस चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान किया है। 78 महिला सांसद चुनी गई हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह सरकार महिला एंटरप्रिन्योर को प्रमोट कर रही है। मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत दी जा रही प्राथमिकता: निर्मला सीतारमण






'असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 3,000 रुपये की पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जाएगी। अब तक स्कीम से 30 लाख लोग जुड़े हैं।'


'वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, 24 लाख को घर दिया जा चुका है। हमारा लक्ष्य 2022 तक हर किसी को घर देने का है। 95 फीसदी से अधिक शहरों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है। आज एक करोड़ लोगों के फोन में स्वच्छ भारत ऐप हैं। देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य है।'
2024 तक हर घर में दल पहंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हमारी सरकार ने पानी के लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है। जल आपूर्ति के लक्ष्य को लागू किया जा रहा है, जिसके लिए 1,592 ब्लॉक की पहचान की गई है। इसके जरिए हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य वर्ष 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का है।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनाए जाएंगे। दलहन के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है। हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है, इसके साथ ही डेयरी के कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा: FM @nsitharaman #BudgetForNewIndia pic.twitter.com/JVJNwNjqoq— BJP (@BJP4India) July 5, 2019

साल 2014 के बाद देश में 9.6 करोड़ शौचालय बने। 2 अक्टूबर, 2019 को भारत खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। पीएम मोदी का सपना साकार होगा। देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी। 2 करोड़ ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर बनाया गया: वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे। 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा। हर पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेंगे। किसानों को अलग बजट की जरूरत नहीं होगी। अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर काम होगा। गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा।
गांवों को बाजार से जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पीएम ग्राम सड़क योजना का तीसरा फेज शुरू होगा। 1,25,000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क को पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर होगा काम। किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट एंटरप्रिन्योर को बढ़ावा दिया जाएगा।


'पीएम आवास योजना के तहत देश के हर परिवार को घर मुहैया कराने का लक्ष्य है। पहले एक घर बनाने में 314 दिन लगते थे लेकिन अब घटकर 114 दिन लगते हैं। महात्मा गांधी का विचार था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, हमारी सरकार अपनी हर योजना में अंतोदय को बढ़ावा देने जा रही है। हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गांव, किसान और गरीब है। हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है।'
वित्त मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी। साथ ही उन्हें 59 मिनट में लोन की मंजूरी देने की भी योजना है। इस योजना का लाभ तीन करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिलेगा।
लोगों को नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट कार्ड को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगा। इसमें बस का टिकट, पार्किंग का खर्चा, रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। हमारी सरकार का अगला बड़ा लक्ष्य जल रास्ते को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। सरकार रेलवे में निजी भागेदारी को बढ़ाने पर जोर दे रही है। रेलवे के विकास के लिए PPP मॉडल को लागू किया जाएगा। रेल ढांचे में विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है। तेजी से रेलवे में सुधार और यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत काम होगा।
'छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। 59 मिनट में छोटे और मझोले उद्योगों को लोन की मंजूरी मिलेगी। हम एक देश एक ग्रिड के जरिए सभी राज्यों को सस्ती बिजली पहुंचाएंगे। इससे हर राज्य को सही दाम पर हर वक्त बिजली मिल सकेगी। वाराणसी से हल्दिया जलमार्ग 2020 तक पूरा हो जाएगा। पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा।'
गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए गए और किसानों की चिंता गई। 300 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है और इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट भी दी गई है। सागरमाला परियोजना से नए बंदरगाहों का विकास हुआ है। नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य। छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने का जोर। पांच साल पहले भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकॉनमी थी, लेकिन अब हम 5वें नंबर पर हैं। कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में विश्वास बढ़ा। जीएसटी के जरिए आर्थिक अनुशासन की दिशा में काम बढ़ा। पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार परफॉर्मिंग गवर्नमेंट रही है। 2014 से 2019 के दौरान हमने केंद्र एवं राज्य के संबंधों को नई ऊंचाइंया दीं: निर्मला सीतारमण
गरीब महिलाओं की रसोई में सिलिंडर पहुंचाए गए और किसानों की चिंता गई। 300 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है और इलेक्ट्रिक वाहनों में विशेष छूट भी दी गई है। सागरमाला परियोजना से नए बंदरगाहों का विकास हुआ है। नए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य। छोटे और मझोले उद्योगों में रोजगार बढ़ाने का जोर। पांच साल पहले भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकॉनमी थी, लेकिन अब हम 5वें नंबर पर हैं। कोऑपरेटिव फेडरलिज्म में विश्वास बढ़ा। जीएसटी के जरिए आर्थिक अनुशासन की दिशा में काम बढ़ा। पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार परफॉर्मिंग गवर्नमेंट रही है। 2014 से 2019 के दौरान हमने केंद्र एवं राज्य के संबंधों को नई ऊंचाइंया दीं: निर्मला सीतारमण
अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसलों पर हमारा ध्यान होगा। भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया पर भी हमारा फोकस होगा: निर्मला सीतारमण
बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। पिछले पांच साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया। हमारा लक्ष्य लोगों के घरों में शौचालय पहुंचाना, घरों में बिजली पहुंचाना था।
इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है। इस चुनाव में लोगों हमे खूब वोट दिए हैं। सभी ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर अपना भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेर पढ़कर भी सुनाया, उन्होंने कहा, यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की माता सावित्री और पिता नारायण सीतारमण बजट कार्यवाही देखने के लिए संसद पहंचे।
केंद्रीय कैबिनेट से बजट को औपचारिक मंजूरी मिली। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट।
केंद्रीय कैबिनेट से बजट को औपचारिक मंजूरी मिली। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट।
दिल्ली: बजट की कॉपी संसद में लाई गईं। थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का बजट।
दिल्ली: बजट की कॉपी संसद में लाई गईं। थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का बजट।
परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची। निर्मला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी की।
परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंची। निर्मला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी की।
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यन ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट डॉक्यूमेंट को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर क्यों लाई। उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट नहीं बही खाता है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यन ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट डॉक्यूमेंट को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर क्यों लाई। उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट नहीं बही खाता है।
बजट वाले दिन शेयर बाजार में उछाल देखा गया है। सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 40,027 अंक के साथ खुला।
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यन के साथ।


वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, संसद में 11 बजे पेश होगा आम बजट
वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, संसद में 11 बजे पेश होगा आम बजट
दिल्लीः बजट की कार्यवाही में भाग लेने से पहले पूजा करते वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर।
दिल्लीः बजट की कार्यवाही में भाग लेने से पहले पूजा करते वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर।

बैकग्राउंड

Budget 2019 Live: मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट संसद में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं। आम बजट से पहले 4 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने संसद में देश की आर्थिक स्थिति की दशा और दिशा को बताने वाला आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। आर्थिक सर्वेक्षण में साल 2019-20 के लिए वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा इसमें तेल की कीमतों में कमी का अनुमान भी जताया गया है।


 


इस बजट में मोटे तौर पर 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य हो या फिर किसानों और मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का आर्थिक सर्वेक्षण में इन सबका खाका खींच दिया है। उम्मीद है कि आज वित्त मंत्री का बजट में इन्ही बिंदुओ पर ज्यादा फोकस करेगा। बजट में कृषि, पानी, आधारभूत संरचना और आर्थिक सुधारों को लेकर प्रावधान किए जाने की भी संभावना है। साथ ही, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी बजट में कुछ घोषणाएं हो सकती है। वेतनभोगी लोगों के लिए अंतरिम बजट में 5 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स की छूट दी गई थी, उसका पूरा खाका बजट में विस्तार से बताया जाएगा।


 


बता दें कि आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट फरवरी में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था। लोकसभा में बजट पेश होने के बाद राज्यसभा में भी इसे टेबल किया जाएगा।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.