UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा 8 इलाके में एक पिता ने खराब सड़कों और जलभराव से परेशान होकर ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया, जिसने पूरे शहर का ध्यान खींच लिया. हुआ यूं कि एक दिन जब वह अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी राम गोपाल चौराहे के पास सड़क पर भरे गंदे पानी में बच्ची फिसलकर गिर गई. बेटी पूरी तरह भीग गई और डर गई. यह देखकर पिता का गुस्सा फूट पड़ा.
प्रदर्शन की वजह से धीमा हो गया ट्रैफिक
बेटी को घर छोड़ने के बाद उन्होंने ठान लिया कि अब चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने वहीं सड़क पर, जहां पानी और गड्ढे थे, चटाई और तकिया लेकर पानी में लेटकर विरोध शुरू कर दिया. लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए. किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस अनोखे प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक धीमा हो गया और वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति ने देखा कि एक पिता कैसे अपनी बेटी की तकलीफ को आवाज दे रहा है.
प्रशासन पर उठे सवाल
प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कई बार पार्षद, विधायक और अधिकारियों से सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. राम गोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी तक की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाता है और हादसे होते रहते हैं. बच्चे स्कूल जाते समय गिरते हैं, बुजुर्गों को चोट लगती है, लेकिन प्रशासन चुप बैठा है.
उन्होंने कहा कि यह विरोध किसी राजनीतिक कारण से नहीं किया गया है, बल्कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा. वे बस चाहते हैं कि सड़क की मरम्मत हो और लोगों का सफर सुरक्षित बने.