उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं विपक्ष बाढ़ की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, "अखिलेश यादव मानसिक विक्षिप्त हो गए हैं, प्रकृति से कौन लड़ सकता है, लेकिन सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद और सेवा में जुटे हैं. सरकार और भाजपा की सेवा से जनता संतुष्ट है."
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, "अखिलेश यादव एंड कंपनी सिर्फ बयानबाज़ी में माहिर है. सपा की अखिलेश यादव जी की सरकार के समय बाढ़ राहत का पैसा और सामग्री भ्रष्टाचारी सपाई गुंडे अपराधी खा जाते थे, जनता ये भूली नहीं है." डिप्टी सीएम ने कहा, "सपा कुछ भी कर ले, 2047 तक सपा सरकार असंभव है. जनता भाजपा के साथ थी, है और रहेगी."
'भगवा कभी नहीं हो सकता आतंकवादी'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान कहा, "प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कहा, इस पर नहीं बोलना लेकिन कांग्रेस के काले कारनामे उजागर हुए हैं. आतंकवाद का रंग नहीं होता, देश के दुश्मन होते हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फंसाया गया था .न्यायालय ने साबित कर दिया है कि भगवा कभी भी आतंकवादी नहीं हो सकता. ये विखंडित करने वाले लोगों की मंडली है."
मणिशंकर अय्यर के बयान पर किया पलटवार
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की ओर से पहलगाम आतंकी हमले पर की जा रही बयानबाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, उनको सबको पागलपन का दौरा है. हमारी सेना ने अपने लड़ाकू विमानों की ताकत दिखा दी. उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान का बिछड़ा भाई-बहन बताया है.