Etawah Viral News: यूपी (Uttar Pradesh) के इटावा जिले में एक युवक ने अपनी ही साली को अगवा कर उसे एक मकान में बंधक बनाए रखा. मकान की पहली मंजिल से पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई. राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. बंधक युवती को छुड़ाने के लिए पुलिस (UP Police) जेसीबी लेकर पहुंच गई. जेसीबी की मदद से युवती को नीचे उतारा गया. पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


साली को बंधक बनाने का मामला वैदपुरा थाना इलाके का है. दरअसल, वैदपुरा थाने के अंतर्गत मुख्य रोड़ पर बने एक मकान की पहली मंजिल की खिड़की से युवती राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही थी. ये युवती रोते हुए खुद को मुक्त कराने की मांग कर रही थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मुख्य सड़क पर एक मकान का गेट बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था. जबकि पहली मंजिल से एक लड़की अपने आप को मुक्त कराने की गुहार लगा रही थी. पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू कराने के लिए जेसीबी का सहारा लिया. जेसीबी पर चढ़कर युवती पहली मंजिल से नीचे उतरी.


लड़की के मुताबिक वह इटावा के ही ब्लॉक महेवा के बराउख गांव की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि उसका जीजा उसे बहला-फुसलाकर इटावा सैफई रोड पर बने एक किराए के मकान में ले आया और बंद कर दिया. युवती ने बताया कि जीजा दो दिन से फरार है. दो दिन से भूखी-प्यासी वो वहां से निकलने की कोशिश करने लगी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सैफई के सीओ ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें:


Explained: लखीमपुर खीरी में अबतक 8 की मौत, हिरासत में दर्जनों नेता, जानें- 10 प्वाइंट में पूरा मामला


Lakhimpur Kheri News Live: हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा