Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 16 सितंबर को बादल फटने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तेज बारिश और सैलाब ने भयानक तबाही मचा दी है. कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स भीषण सैलाब से बचने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया, ताकि उसकी जान बच जाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने शख्स की हिम्मत की जमकर तारीफ की.

Continues below advertisement

SDRF की टीम ने शख्स की जान बचाई

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सैलाब के तेज बहाव से बचने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह नीचे उतरने से भी डर रहा था. अगर शख्स नीचे उतरता तो वह तेज बहाव की चपेट में आ जाता और उसकी जान भी चली जाती.  जब तक एसडीआरएफ की टीम नहीं आई शख्स खंभे पर ही लटका रहा, लेकिन बाद में एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शख्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया और शख्स की जान बाल-बाल बच गई.

Continues below advertisement

चट्टान के साथ ही तेज बहाव में बह गए लोग

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग चट्टान पर चढ़कर अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी का सैलाब इतना तेज था कि वह चट्टान के साथ ही तेज बहाव में बह गए और उनकी कोशिश नाकाम रह गई. 16 सितंबर की देर रात को देहरादून के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बादल फटने से भारी बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने पहले से रेड अलर्ट जारी कर दिया था, लेकिन रातों-रात हुई भीषण बारिश ने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया.

यह भी पढ़ें -

Video: रावण को भी माफ कर दिया! बुकिंग रिकॉर्ड से नंबर चुरा महिलाओं को भेजे अश्लील वीडियो, सरेआम हुई कुटाई