बहराइच. यूपी के बहराइच जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. विशेश्वरगंज थाना इलाके के तकिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. किसान उस वक्त खेतों में काम कर रहा था. मृतक का नाम अनंतराम (50) बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि अनंतराम जब खेतों में काम कर रहा था तभी बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अनंतराम के सीने में छेद हो गया. घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बिजली के कारण जमीन पर गड्ढे भी हो गए.

एक की हालत गंभीरइसके अलावा रास्ते से गुजर रहा रवि नाम का शख्स भी इसकी चपेट में आ गया. रवि इसमें बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इकौना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं इसकी सूचना लेखपाल तथा स्थानीय थाने को दी गई है. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव का पंचनामा भर कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:

West Bengal Election: छठे चरण का मतदान आज, 43 सीटों पर 306 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 24638 नए मामले, 249 मरीजों की मौत