आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दंपति ने खुदकुशी कर ली है. 25 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


शनिवार को हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि बोडला में राहुल नगर निवासी आकाश और आरती (23) के बीच शनिवार रात किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिसके आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि जब आरती ने अपने पति को फांसी पर लटका पाया तो उसने अपनी कलाई काट कर आत्महत्या कर ली.


तीन साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि घटना के समय सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों के शव रविवार सुबह देखे और पुलिस को सूचित किया. उसने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार रात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जगदीशपुरा थाने के इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि दोनों की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. दोनों की 13 महीने की एक बेटी है. पुलिस के मुताबिक आकाश एक निजी कंपनी में काम करता था जबकि आरती गृहिणी थी.


ये भी पढ़ें:


पुलिस कार्रवाई के डर से कोतवाली पहुंचे पांच गैंगस्टर, इस तरह किया आत्मसमर्पण


सेना में नौकरी के नाम पर छह युवकों से ठगे लाखों रुपये, फर्जी लेटर से हुआ खुलासा