Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. राम जन्मभूमि एग्जिट गेट के पास तैनात एक सिपाही ने एक प्रसाद बेचने वाले व्यक्ति के साथ गुंडागर्दी की. उसे मारा भी और साथ ही में उसका ठेला भी पलट दिया. यह पूरी घटना का वीडियो वहां पर मौजूद किसी राहगीर ने बना लिया, जिसमें सिपाही की हरकत साफ नजर आ रही है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के तमाम रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
लोग सिपाही की हरकत देख हैरान रह गए
ये घटना तब हुई जब राम जन्मभूमि एग्जिट गेट के पास एक व्यक्ति प्रसाद बेच रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि तभी सिपाही, जिनकी पहचान अनूप पांडे के रूप में हुई है. वो अचानक व्यक्ति पर हमला करते हैं.
सिपाही ने पहले व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ मारा और फिर डंडे से पीटा भी, लेकिन इसके बाद भी सिपाही का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने व्यक्ति का ठेला ही सड़क पर पलट दिया. सारा प्रसाद सड़क पर बुरी तरह फैल गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग सिपाही की ये हरकत देख हैरान रह गए.
लोगों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद तहलका मच गया है. लोगों ने सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस विभाग में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया है. वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सिपाही अनूप पांडे को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत इतने पवित्र स्थान पर करना बिल्कुल गलत है और इस पर कार्रवाई जल्दी होनी चाहिए, ताकि आगे भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.