UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए शिवपाल यादव का सर्किट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर शिवपाल यादव ने बीजेपी (BJP) की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूरे होने को लेकर कहा कि देश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया. इस समय देश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है.


वहीं वाराणसी में किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है. इस सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है. बीजेपी सरकार अपनी वादों पर खरी नहीं उतरी है. ये लोग केवल झूठ बोलते हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एकजुट होने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि सपा अपने संगठन को मजबूत करके 2024 का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा चाहती है कि विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हराए.


पहलवानों के मामले पर क्या बोले शिवपाल सिंह यादव?


दिल्ली में पहलवानों के धरने को लेकर बोले शिवपाल यादव ने कहा कि जिस तरीके से बेटियों के साथ व्यवहार किया जा रहा है, वह बिल्कुल अशोभनीय है. इससे पहले भी शिवपाल यादव ने जंतर-मंतर धरना स्थल से दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में लिए जाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि तर्क, मंशा या निष्कर्ष जो भी हो, दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है, देश की बेटियां तिरंगे के साथ. शिवपाल यादव ने एक महिला पहलवान की तस्वीर भी पोस्ट की और एक तिरंगा जिस पर वह गिरी हुई थी और पुलिस उसे घसीट रही थी.


ये भी पढ़ें- Khap Panchayat: पहलवानों के मुद्दे पर सपा विधायक का सरकार पर निशाना, कहा- 'तुम जुल्म करना ये चौधरी जवाब देंगे'