लखनऊ: कोरोना के कारण यूपी में लगातार मरीजों का इजाफा हो रहा है. संक्रमण की चपेट से बचाने के लिए राज्य सरकार ने अब तक प्रदेश में 77 हजार 989 कंटेनमेंट जोन बनाए है. इन कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही कई राज्यों से पलायन और कर्फ्यू को देखते हुए प्रदेश में कुल 349 क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए हैं. जहां अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों व कामगारों को रखने की व्यवस्था की गई है.


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 77 हजार 989 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिनमें 7 लाख 16 हजार 775 मकान शामिल हैं. वहीं इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाली जनसंख्या करीब 36 लाख के आस-पास है. उन्होंने बताया कि इन सभी कंटेनमेंट जोन में वृहद स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं इन कंटेनमेंट जोन में कुल बैरिकेडिंग की संख्या 95 हजार 448 है. इसके अलावा सरकार की तरफ से 44 हजार 788 मोबाइल लाउडस्पीकर्स के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में मास्क न लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान पूरे प्रदेश में 57 हजार 753 लोगों का चालान किया गया है. वहीं प्रदेश में कुल 1276 पुलिस बल अब तक कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो चुके है. रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कालाबाजारी पर एनएसए और गैंगेस्टरर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के कुल 72 जनपदों में 349 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है.


जिलेवार क्वारंटाइन सेंटरों की जानकारी


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 3, कानपुर नगर में 15, महोबा में 12, गाजियाबाद में 86, गौतमबुद्ध नगर में 19, अलीगढ़ में 5, बलरामपुर में 4, शाहजहांपुर में 4, चंदौली में 27, अंबेडकरनगर में 3, अमरोहा में 3, हाथरस में 3, रायबरेली में 3, संभल में 3, मेरठ में 9, बरेली में 6, कौशांबी में 6, अमेठी में 5, खीरी में 3, बांदा में 2, बदायूं में 2, फतेहपुर में 2, जालौन में 2, सहारनपुर में 2, शामली में 2, वाराणसी में 2, सिद्धार्थनगर में 11, पीलीभीत में 10, प्रयागराज में 9, औरैया में 7, बुलंदशहर में 7, मऊ में 5 क्वारंटाइन सेंटरों की स्थापना की गई है.


ऐसे ही फरु खाबाद में 4, रामपुर में 4, बागपत में 3, हमीरपुर में 3, हापुड़ में 3, कासगंज में 3, अयोध्या में 2 गाजीपुर में 2, गोंडा में 2, जौनपुर में 2,कन्नौज में 2, भदोही में 2, आजमगढ़ में 1, बहराइच में 1, बलिया में 1, बाराबंकी में 1, बस्ती में 1, बिजनौर में 1, देवरिया में 1, एटा में 1, इटावा में 1, फिरोजाबाद में 1, हरदोई में 1, झांसी में 1, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 1, महराजगंज में 1, मैनपुरी में 1, मथुरा में 1, मिजार्पुर में 1, मुरादाबाद में 1, मुजफ्फरनगर में 1, प्रतापगढ़ में 1, संतकबीर नगर में 1, श्रावस्ती में 1, सीतापुर में 1, सोनभद्र में 1, सुलतानपुर में 1, उन्नाव में 1, गोरखपुर में 5 क्वारंटाइन सेंटरों की स्थापना की गई है.


यह भी पढ़ें-


कानपुर में ऑक्सीजन ब्लैक मार्केटिंग रैकेट का भंडाफोड़, 51 सिलेंडर बरामद


UP: पंचायत चुनाव के चलते 60 हजार लोगों पर पुलिस की कार्रवाई, पांच हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ वारंट