बलिया: बलिया जिले में पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर 60 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है.पुलिस की कार्रवाई पर उपस्थित होकर मुचलका नहीं भरने वाले 5,200 लोगों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी न्यायालय ने वारंट का आदेश जारी किया है जिसमें पुलिस ने 143 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Continues below advertisement

60 हजार लोगों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने 60 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है. इन लोगों को उप जिलाधिकारी अदालत में उपस्थित होकर मुचलका भरना होगा कि वह चुनाव में शांति व्यवस्था को भंग नहीं करेंगे.

Continues below advertisement

5200 लोग अदालत में नहीं हुये हाजिर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में 5,200 लोग अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं. उप जिलाधिकारी अदालत ने मुचलका न भरने वाले इन सभी लोगों के विरुद्ध वारंट का आदेश जारी किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को 143 अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें.

आगरा में महिला की गला घोंटकर हत्या, दामाद पर हत्या का शक, पुलिस ने किया गिरफ्तार